किसी को मेरे अफसाने दुःखभरे होने से शिकायत है !
मेरे दुःखभरे अफसाने !
किसी को मेरे अफसाने दुःखभरे होने से शिकायत है !
में दुःख के गैरमौजूदगी को सुख मानता ही नही !
अगर आप दुःख के गैरमौजूदगी को
सुख मान रहे है तो यकीं करिए, आप बड़े छलावे में है !
में तो शाश्वत सुख की बात करता हु !
शाश्वत सुख सिर्फ
सत्य से ही आता है !
और सत्य यह है की उम्मीदो से दुःख अनिवार्य है !
0 Comments