उन्होंने हमसे पूछा आपका मर्ज क्या है ?हमने कहा मोहब्बत !
उन्होंने हमसे पूछा इसकी दवा क्या है ?
हमने कहा मोहब्बत !
उन्होंने हमसे पूछा अगर
दवा नहीं मिली तो ?
हमने मुस्कुराकर कहा
हम खांक हो जायंगे !
उन्होंने हमसे पूछा अगर दवा मिली तो ?
हमने मुस्कुराकर कहा
फिर भी हम खांक ही हो जायंगे !
1 Comments
खुबससुरत !!
ReplyDelete