माँ-मोहब्बत की बड़ी बड़ी बाते करनेवालों !

माँ-मोहब्बत की बड़ी बड़ी बाते करनेवालों !

 

नर्म गोश्त शायरी

माँ-मोहब्बत की बड़ी बड़ी बाते करनेवालों 
आपकी थाली में जो रक्त से 
सना हुवा नर्म गोश्त है, 
वह किसी बच्चे से उसकी माँ की 

मोहब्बत छिन कर परोसा गया है !
हर निवाले पे यह याद कर लेना, 
आप कोई गोश्त नही माँ की मोहब्बत खा रहे हो !

Post a Comment

0 Comments