ऐसा नहीं है की में जिंदगी से लड़ नही सकता, बस अब लड़ने का मन नही करता !

ऐसा नहीं है की में जिंदगी से लड़ नही सकता, बस अब लड़ने का मन नही करता !

 


ऐसा नहीं है की में जिंदगी से लड़ नही सकता, बस अब लड़ने का मन नही करता !
लडकर जीत भी सकता हु, बस अब जितने का मन नहीं करता !
ए जिंदगी मुझे कुबूल है मेरी हार और तेरी जीत, 
मुझे अपने हार का मातम मनाने का मन नही करता !
बता ए जिंदगी क्या सजा तय कर रखी है मेरे लिये, 
अब मुझे तेरे किसी सजा पे अफ़सोस करने का मन नहीं करता !
कर ले मुझे भी शामिल अपने जित की जश्न में ए जिंदगी, 
मुझे हारकर भी अपनी मुस्कुराहट छोड़ने का मन नहीं करता !

Post a Comment

0 Comments