ये फिजाओ में नफरत की लहेर चला कौन रहा है ?
ये फिजाओ में नफरत की लहेर चला कौन रहा है ?
कुदरत ने बनाई खुबसुरत इंसान की मूरत को शैतान बना कौन रहा है ?
इंसानियत को पीछे हटाकर मजहब के नाम पे बस्तिया जला कौन रहा है ?
अमन - मोहब्बत के पैगाम को भुलाकर नफरत - फसाद को गले लगा कौन रहा है ?
खुदके वारिसो को महफूज रखकर मासूमो के हाथो को खून से भिगो कौन रहा है ?
0 Comments